एयरकॉन लीक क्यों होता है?
एयरकॉन लीक क्यों होता है?
एयरकॉन की बात करें तो ये गर्मियों के मौसम में काफ़ी अधिक इस्तेमाल किया जाता है ये हमें आरामदायक तापमान प्रदान करता है एसी की कार्यप्रणाली में कंप्रेसर महत्वपूर्ण पार्ट होता है इसको इस सिस्टम का दिल भी कहा जाता है|
जिसके द्वारा ठंडक पैदा कराई जाती है गैस के माध्यम से अगर बात करें तो एसी में वैसे कई सारी प्रॉब्लम आती है परन्तु गैस लीक कॉमन समस्या होती है जिससे लोग काफ़ी प्रश्न रहते है क्यों होती है क्या करें?
गैस लीकेज के होने के पीछे सही समय पर सर्विस कार्य ना होना, एसी काफ़ी पुराना होने या ब्रेजिंग या मरम्मत कार्य में कमी होना, कंपनी से मरम्मत ना करवाने पर भी जिम्मेदार होता है अब सवाल उठता है एयरकॉन लीक क्यों होता है कारण इसका कैसे कम कर सकते है तो आज के इस लेख में जानेगे तो बिना किसी देरी के चलिए जानते|
Table of Contents
--------------------------------
1- एयरकॉन यूनिट पुराना होने पर
2- एसी की ब्रेजिंग ठीक ना होने से
3- एसी की सर्विस समय पर ना होने से
4- एसी इंस्टालेशन ठीक ना होने से
5- एसी को धूप में लगाने पर
6- क्या एसी लीकेज को मरम्मत किया जा सकता है
7- एसी लीक को ठीक करने में कितना समय लगता है
8- एसी को लम्बे समय बंद करने से
9-एसी को गलत जगह से मरम्मत करवाने पर
10- एसी को कवर से ना ढकने पर
FAQ
CONCLUSION
1- एयरकॉन यूनिट पुराना होने पर?
आपने देखा होगा हैब एसी नया होता है तो उसमे काफ़ी सालो तक गैस लीक की समस्या का अता पता भी नहीं होता है हम निश्चित होकर गर्मियों में एसी की ठंडी हवा का मजा लेते है जैसे जैसे एसी कुछ साल पुराना होने लगता है तो उसमे रस्टिंग व जंग लगने लगता है|
ब्रेजिंग जोड़ काफ़ी कमजोर हो जाते है पाने के संपर्क में आने के कारण तो पुराना होने पर एसी में गैस लीकेज की सम्भावना काफ़ी अधिक बढ़ जाती है इसको पूरी तरह से दूर नहीं कर सकते है हाँ कुछ सर्विस कार्य व देखभाल को करके अवश्य लीक को कम कर सकते है आपने कई एसी को देखा होगा गैस लीकेज नहीं होती है यही कारण होता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज से आवाज आ रही है
2- एसी की ब्रेजिंग ठीक ना होने से?
मरम्मत कार्य के दौरान ब्रेजिंग कार्य काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि एसी की मरम्मत के दौरान काफ़ी सारी ब्रेजिंग जॉइंट को करना पड़ता है एक बात बता दू ब्रेजिंग वाले स्थान को अच्छे से साफ करना चाहिए फिर ब्रेजिंग करे|
तो लीकेज कम होती है क्यूंकि ब्रेजिंग साफ सुथरी नहीं होंगी तो लीकेज की सम्भावना बढ़ती है पतली और अच्छी ब्रेजिंग के लिए अच्छी हेरिस कंपनी की ब्रेजिंग रोड कॉपर की प्रयोग करें ये रोड उत्तम गुणवता की होती है जिसमे ब्रेजिंग जोड़ कम ही लीक करते है|
3- एसी की सर्विस समय पर ना होने से?
एसी में अगर आप चाहते है गैस लीकेज कम से कम हो तो एसी की सर्विस हर 1 साल में अवश्य करवा ले क्यूंकि अगर सर्विस नहीं होंगी तो धूल मिट्टी जमीं रहेगी एसी चलेगा तो तापमान बढ़ने के कारण एसी के जॉइंट से गैस लीक हो सकती है जितने भी एसी की सर्विस सही समय मार्च महीने के शुरुआत में होती है लीक की दर कम रहती है|
इन्हे भी पढ़े- एसी कॉइल पर बर्फ जमीं है
4- एसी इंस्टालेशन ठीक ना होने से?
एसी इंस्टालेशन काफ़ी महत्वपूर्ण होती है एसी की लाइफ को बढ़ाने के लिए क्यूंकि मैंने अपने अनुभव से पाया है जितनी अच्छी इंस्टालेशन होंगी एसी लम्बे समय तक बिना मरम्मत के चलता है|
हाँ कुछ मुख्य बाते इसके सन्दर्भ में है एसी को धूप में ना लगाए, स्प्लिट एसी की पाइपलाइन की दूरी 5 मीटर हो तो बेस्ट है, एसी को अधि ऊचाई पर ना लगाए क्यूंकि ऐसे स्थान पर सर्विस करने में समस्या आ सकती है आदि|
5- एसी को धूप में लगाने पर?
काफ़ी लोग बिना जानकारी के अभाव में एसी को ऐसे स्थान पर इंस्टाल करवा लेते है जहा पर धूप का सीधा सामना एसी से होता है इससे कंडसर कॉइल की कार्यप्रणाली गैस को तरल अवस्था में बदलने में दिक्कत करती है इसलिए आपको चाहिए एसी को छायादार स्थान पर लगवाएं|
क्यूंकि एसी पर सीधी धूप के कारण जहा ठंडक देरी से होती है कमरा देर से ठंडा होता है साथ ही में बिजली खपत भी बढ़ने लगती है तो इसलिए इस बात का विशेष ख्याल रखिये एसी पर सीधी धूप ना लगने पाए|
इन्हे भी पढ़े- एसी कैसे ख़राब होता है
6- क्या एसी लीकेज को मरम्मत किया जा सकता है?
एसी में लीकेज मरम्मत संभव है अगर हमें लीकेज वाले स्थान का सही पता चल जाता है तो लीकेज वाले स्थान पर तेल आ जाता है इसके पश्चात आपको सारे रेफ्रीजिरेंट को निकालना होता है पूरा फिर लीकज वाले स्थान पर ब्रेजिंग जॉइंट लगाया जाता है|
अगर आपको पूरी जानकारी नहीं है तो आपको किसी कंपनी के एसी मैकेनिक से संपर्क करना चाहिए|क्यूंकि एसी के सिस्टम पर बिना जानकारी के कार्य करना दुर्घटना को दावत देने समान है आजकल के एसी में काफ़ी सारी ज्वलंनशील गैसे प्रयोग हो रही है जिससे सावधानी बिना जानकारी के कार्य करना खतरा है तो आप ऐसा कभी भी ना करें|
7- एसी लीक को ठीक करने में कितना समय लगता है?
एसी लीक को ठीक करने में कितना समय लगता है ऐसा कहना ठीक नहीं होगा ये गैस लीकेज कितनी बड़ी है कहा है आसानी से मिल रही है अथवा नहीं? काफ़ी सारी बाते है|
अगर लीकेज आपको ऊपर आसानी से मिल जाती है एसी नया है कुछ सालो पुराना तो 2 से 3 घंटे में गैस लीक की मरामनात की जा सकती है वैसे अगर बारीक़ लीक एसी में है बार बार लीकेज हो रहा है 24 घंटे प्रेशर होल्ड रखना चाहिए|
जिससे लीकेज आसानी से मिल जाये आपको सावधानी से कार्य करना है अगर जानकारी है तो करें वरना कंपनी के मैकेनिक को बुलाकर ही उनसे ठीक करवाये अच्छा रहेगा|
8- एसी को लम्बे समय बंद करने से?
एसी को काफ़ी लम्बे समय बंद करने से भी गैस लीकेज होने की सम्भावना हो सकती है कभी कभी बारीक़ लीक होती है एसी में परन्तु चलता रहता है तो उसमे लीकेज नहीं होती है|
9- एसी को गलत जगह से मरम्मत करवाने पर?
एसी में गैस लीकेज का कार्य हो या कुछ और हमेशा एसी को कुशल जानकर कंपनी के अच्छे स्कील मैकेनिक से ही कार्य को करवाना चाहिए क्यूंकि कुछ लोग बाजार में ऐसे भी है जो थोड़ा बहुत जानकारी ले लिए और कार्य करने लगते है तो ऐसे लोगो से कार्य करवाने से बचना चाहिए|
क्यूंकि इससे कार्य तो ख़राब होगा ही दुर्घटना का खतरा भी बढ़ने लगता है आज कल जो गैसे आ रही है वे विस्फोटक वाली है सावधानी से कार्य ना किया जायेगा तो समस्या हो सकती है|
10- एसी को कवर से ना ढकने पर?
एसी को कवर करने की ज़रूरत हमें सर्दी के मौसम में होती है जब एसी बंद हो जाते है धूल मिट्टी ना जाये एसी की कॉइल्स व अंदर तो कवर से ढक देते है इसलिए एसी को कवर ढकने से गैस लीकेज की सम्भावना कम हो जाती है|
FAQ-
प्रश्न 1)-जब आपका एयरकॉन पानी लीक कर रहा है तो क्या करू?
उत्तर- एसी को बंद करके एसी मैकेनिक को बुलाये अगर जानते है तो आप जानते है तो खुद ठीक करें ज़्यादातर समस्या ड्रेन चॉक होने पर पानी लीक आगे की तरफ से करता है|
प्रश्न 2)- मेरा डाईकिन एसी पानी क्यों लीक कर रहा है?
उत्तर- एसी काफ़ी समय से सर्विस नहीं हुआ है|
प्रश्न3)- क्या एसी गैस का रिपेयर किया जा सकता है?
उत्तर- हाँ किया जा सकता है सबसे पहले एसी गैस को निकालना पड़ता है उसके रिपेयर लीक वाली जगह पर ब्रेजिंग होती है| हाँ एक बात का अवश्य ध्यान रखे आपको कंपनी के अच्छे मैकेनिक से गैस रिपेयर कार्य को करवाना चाहिए |
प्रश्न 4)- एसी गैस कम होने पर क्या होता है?
उत्तर- एसी गैस कम होने पर कंप्रेसर गर्म होने लगता है, कंप्रेसर बिजली खपत करने लगता है आदि|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि एयरकॉन लीक क्यों होता है तो इसके होने के कई कारण होते है परन्तु मुख्य है सर्विस सही समय 1 साल में ना होने पर,एसी पुराने होने पर, मरम्मत कार्य ठीक ना होने पर आदि|इसके आलावा आपको रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए जैसे धूप से एसी को बचाना है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment